Sensex Closing Bell: घरेलू बाजार में लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली है। बता दे की हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.30 अंकों (0.75%) की बढ़त के साथ 18758.35 अंकों पर बंद हुआ।

बता दे की घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में हुडको के शेयरों में 9% की बढ़त दिखी। वहीं, आईआरएफसी के शेयर 7 प्रतिशत तक टूटे।

वहीं, शेयर बजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी 140.30 अंकों (0.75%) की बढ़त के साथ 18758.35 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में हुडको के शेयरों में 9% की बढ़त दिखी। वहीं, आईआरएफसी के शेयर 7 प्रतिशत तक टूटे। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार पहुंचा। बुधवार के कारोबारी सेशन में यह 63303 के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा।

निफ्टी 140 अंकों की मजबूती के साथ 18758 के लेवल पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने पहली बार 18,800 का लेवल भी पार किया। यह 18,816 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स ने महज 14 महीने के भीतर 60 हजार के लेवल से से 63 हजार के स्तर का सफर तय किया है। रुपए में भी बुधवार को आज 30 पैसे की शानदार मजबूती आई और यह 81.42 के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में दिखा उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा,अल्ट्राटेक सीमेंट,हिदुस्तान यूनिलीवर,पावरग्रिड,भारती एयरटेल

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर