हजारों लोगों ने देखा फेसबुक लाइव,कारण जानकर आपभी कह उठेंगे Wao

टीआरपी डेस्क। डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है,

ये ठीक भी है क्योंकि मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव प्रयास करते हैं ताकि वो मानवता की सेवा कर सकें।

जीहां हम बात कर रहे हैं अमेरिका के एक अस्पताल में एक लड़की ब्रेन सर्जरी कि जिसमें मरीज को बेहोश किए बिना पूरी सर्जरी को सफलता पूर्वक पूरा किया गया।

आपको बता दे कि पूरी सर्जरी अस्पताल के फेसबुक पेज पर दरअसल अमेरिका के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने जेना स्क्रैड की ब्रेन सर्जरी की इस दौरान जेना,

डॉक्टर से बात करते हुए भी दिख रही है।

मेथोडिस्ट डलास के प्रमुख डॉ. निमेश पटेल ने बताया कि ‘दरअसल इस तरह के ऑपरेशन के दौरान मरीज को लगातार बातें करते रहना होता है,

ताकि कोई गलती हो तो उसे सुधारा जा सके।

इस वजह से नहीं किया बेहोश

सर्जरी के दौरान जेना को लगातार कुछ तस्वीरें दिखाई जा रही थी,

ताकि यह पुष्टि हो सके कि उसकी सर्जरी में दिमाग के किसी सही हिस्से के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा रही है।

सर्जरी ठीक तरह से हो रही है। डॉक्टर बार्टेल मिशेल ने बताया कि ‘अगर इस सर्जरी के दौरान कुछ गलत हो जाता तो जेना सारी उम्र बोल नहीं पाती।

इसलिए हम उससे बातें कर रहे थे। ताकि हमें यह पता लग सके रहे कि सर्जरी सही दिशा की ओर बढ़ रही है।’ इस लाइव सर्जरी को 2300 लोगों ने फेसबुक पर भी देखा।

यह सर्जरी जेना की उलझी हुई रक्त वाहिकाएं को ब्रेन से हटाने के लिए की गई थी।

जेना का कहना हैं कि उसकी इस सर्जरी को देखकर बाकी लोगों को भी मदद मिलेगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।