फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की भी इसी तरह हुई थी मौत

लंदन। ब्रिटेन में शरण ले रखे पाकिस्तान के मुताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने दावा किया है कि

फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की तरफ पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भी धीमी मौत मरने के लिए पोलोनियम दिया जा रहा है।

यासिर की 2004 में मौत हो गई थी। हुसैन ने 2 नवंबर को अपने ट्वीट पर पाक सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पोलोनोयिम का इस्तेमाल

उन्होंने ट्वीट किया, ‘नवाज शरीफ के शरीर में प्लेटलेट काउंट गिर रहे हैं।

यह माना हुआ तथ्य है कि पोलोनोयिम का इस्तेमाल दुश्मनों को खत्म करने में होता है।

यह धीमे जहर के रूप में काम करता है और प्लेटलेट को खत्म कर देता है।

सिर्फ विशेशज्ञ रेडियोऐक्टिव लैब में इसकी पुष्टि हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय लैब को इसकी जांच करनी चाहिए।’

लिखा.’पोलोनियम- अ परफेक्ट पॉइजन’

वहीं, मंगलवार को अल्ताफ ने ‘पोलोनियम- अ परफेक्ट पॉइजन’ हेडिंग से एक आर्टिकल अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

उन्होंने यह आर्टिकल अपने 2 नवंबर के पोस्ट पर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में किया था।

उन्होंने लिखा, ‘डियर स्टूडेंट्स और फॉलोअर्स! ‘पोलोनियम-अ परफेक्ट पॉइजन’ को लेकर मेरा शोध आर्टिकल यह रहा , जो 2 नवंबर को मेरे ट्वीट पर आपके सवालों का जवाब है।

मैंने इस महत्वपूर्ण विषय पर जवाब देने की हर संभव कोशिश की है। कृपया इसे पूरी तरह से पढ़ें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।