रायपुर। आज राजधानी पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अयोध्या में रामजन्म भूमि में माननीय सर्वोच्च न्यायालय

द्वारा दिए जाने वाले फ़ैसले के मद्देनज़र क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी सोशल मीडिया के ग्रूप
एडमिन को अलर्ट करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
जो इस प्रकार है :—
1. सभी ग्रूप एडमिन ग्रूप की सेटिंग ONLY ADMIN CAN POST में रखें।
2. किसी भी तरह की भड़काऊ, आपत्तिजनक बयान एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले संदेश को
प्रचारित न करें। ऐसे संदेश प्रसारित होने पर सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सम्बंधित वाट्सऐप ग्रूप के ग्रूप एडमिन की होगी।
साथ ही सम्बंधित ग्रूप के एडमिन पर क़ानूनी कार्रवाई होगी।
3. इसके अलावा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुचाने पोस्ट करने या उसे शेयर करने वालों
पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जावेगी। साथ ही राजधानी पुलिस ने सभी नागरिकों से आपसी सदभाव एवं शांति बनाए
रखने की अपील की है।
Whatsapp चलाते हैं तो जरूर देखें यह वीडियो, वरना बंद हो जाएगा Account | The Rural Press |
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।