बलरामपुर। बलरामपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। खसाकर

नेशनल हाईवे की हालत दयनीय बनी हुई है। इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बलरामपुर जिला

पहुंचने पर खराब सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल पर पूरा ठीकरा केन्द्र पर फोडा है। सीएम ने कहा की

सड़कों की हालत खराब है और उसका खामियाजा हमें भुगतना पड रहा है। उन्होंने बताया की कहीं ठेकेदार

काम छोडकर भाग गया है तो कहीं काम के लिए पैसे ही नहीं हैं तो कहीं टेंडर ही नहीं हुआ है, इस कारण

सड़कें उखड़कर खराब हो गई हैं।

 

सीएम ने कहा की एनएच की खराब की सड़कों की सूची उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी को सौंपी है

और उन्हें इस परेशानी से अवगत कराया है। सीएम ने कहा की ये सारे काम एनएच के हैं और इसकी

मरम्मत की जिम्मेदारी केन्द्र की है लेकिन केन्द्र सरकार काम नहीं कर रही है और भुगतना हमें पड़ रहा है।

सीएम ने कहा कि सूची सौंपने के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसमें तेजी लाने की बात कही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।