टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस तरह सरकारी स्कूलों में शिक्षा

गुणवत्ता के स्तर को बेहतर मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है, निश्चित तौर पर ये काबिले तारीफ और अनुकरणीय

पहल के साथ ही अन्य राज्यों के लिए सीख लेने वाली योजना है।

एक ओर जहां आज शिक्षा का पूरी तरह से व्यवसायीकरण हो चूका है, वहीँ दूसरी ओर दिल्ली के सरकारी

स्कूल के बच्चे बेहतर भविष्य गढ़ने की ओर अग्रसर हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने देश के अन्य राज्यों

के लिए एक मिसाल कायम की है।

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिंह सिसोदिया ने अपने बयान में कहा था

कि पहले लोग सरकारी स्कूल को ख़राब समझते थे। लेकिन अब के समय में दिल्ली के लोग प्राइवेट स्कूल

की बजाय हमारे सरकारी स्कूलों में बच्चो के दाखिले के लिए रिश्वत तक देने का प्रयास कर रहे है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई सरकारी स्कूलों की सूरत बदलकर रख दी है। इन स्कूलों में

ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो कई निजी स्कूलों में भी नहीं हैं।

 

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।