सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर कमेटी गठित, वाट्सएप जासूसी मामले की होगी जांच…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने वाट्सएप जासूसी मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

भूपेश बघेल के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी एक महीने में अपनी जांच

रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जावेगी।

वहीं इजराइल की एक कंपनी पर वाट्सएप हैक कर जासूसी करने का आरोप लगा है। प्रदेश समेत देश भर

के कई लोगों की जासूसी करने का आरोप लगा है।

 

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इसे देखते हुए जांच करोने का फसला लिया है। वहीं सीएम

भूपेश बघेल ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। ​इसमें सीएम ने लिखा, ‘जासूसी करना जासूसों का काम है,

वो इसे करते रहेंगे। नागरिकों की निजता को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है। मैं भी इसे करता ही रहूंगा।’

 

मिली सूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पांच लोगों का वाट्सएप हैक कर उनकी जासूसी करने की शिकायत

सामने आई है। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया, शालिनि गेरा,आलोक शुक्ला, अधिवक्ता डिग्री चौहान

और पत्रकार शुभ्रांशु चौधरी के नाम सामने आए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मई और जून 2019 में इनके

फोन की जासूसी करने की खबर वाट्सएप के ​जरिए ही इन्हें मिली। इस मामले में अब जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

तीन साल पहले इजरायल की कंपनी ने दी प्रजेंटेशन

सूत्रों के अनुसार, भूपेश बघेल को शिकायत आई थी कि वाट्सएप हैक करने का आरोप इजराइल की जिस एनएसओ

सॉफ्टवेयर कंपनी पर लगा है, उसने पूर्व की सरकार में करीब तीन साल पहले यहां प्रेजेंटेशन दिया था। इस दौरान

प्रदेश के सीनियर अफसर भी शामिल थे। इस मामले की जांच के लिए राज्य के प्रमुख गृह सचिव सुब्रत साहू के नेतृत्व

में टीम बनाई गई है। इसमें रायपुर पुलिस के आईजी आनंद छाबड़ा और जनसंपर्क विभाग के अफसर तारन प्रकाश

सिन्हा भी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक समिति को जांच के लिए सभी आवश्यक सहयोग भी देंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।