टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रहने वाली इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त मॉडल रेने कुजूर

की जर्नी इंस्पायरिंग भी हैं और इमोशनल भी। खासकर भारत जैसे देश में, जहां आज भी गोरा रंग एक टैबू है।

ऐसे में रेने की ये कहानी उनकी जैसी कई लड़कियों को प्रेरणा देती है।

 

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के करोड़ों दीवाने हैं। इंडिया में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। तभी तो जब

लोगों ने इंडियन रिहाना की फोटोज देखी तो सभी शॉक्ड हो गए।

 

क्योंकि, देसी रिहाना असली रिहाना से इतनी मिलती-जुलती हैं कि दोनों में फर्क करना बेहद मुश्किल है।

जशपुर जिले के बागीचा में रहने वाली रेने कुजूर जो पेशे से एक मॉडल हैं और रिहाना की हमशक्ल होने की

वजह से काफी सुर्ख़ियों में रही है। राजधानी के अम्बुजा सिटी सेंटर मॉल में बीते दिनों आयोजित एक कार्यक्रम

में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेने कुजूर ने शिरकत की।

 

आइये आज हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागीचा में रहने वाली रेने कुजूर के जीवन से

जुडी कुछ खास बातों के बारे में.

 


बचपन में सब कहते थे ‘काली परी’

रेने बताती हैं कि जब वो पहली बार फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में परी बनकर गई थीं तो किस तरह उनका

मजाक उड़ाया गया। उन्हें देखते ही सब कहने लगे- ‘देखो-देखो काली परी आई है’। इसके बाद रेने रोते-रोते

ही स्टेज छोड़कर चली गई थी। आज रिनी कुजूर के वही आंसू उसकी पहचान में बदल गए हैं।

 

‘कुछ परियां काली भी होती हैं’

रेने को खूबसूरत कहने वालों की लंबी लिस्ट है और वो कहती हैं, ‘कुछ परियां काली भी होती हैं’। आज

रेने कुजूर के लिए सोशल मीडिया दीवाना भी होगया है और कन्फ्यूज भी। उसे लोग इंडियन रिहाना फेंटी

कह रहे हैं। रॉबिन रिहाना फेंटी जानी-मानी बारबेडियन पॉप स्टार हैं। पहले उनकी दोस्त फिर फोटोग्राफर्स

ने क्लाइंट्स को ये कहना शुरू किया कि रिनी, रिहाना जैसी दिखती हैं और यहीं से उनका सफर थोड़ा

आसान होना शुरू हो गया।

 


काले रंग की वजह कोई नहीं दे रहा था मौका

रेने के अनुसार मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना लेकर जब वो उस दुनिया में पहुंचीं तो काले रंग की

वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। काला रंग होने की वजह से मॉडलिंग वर्ल्ड में उसे

काफी मुश्किल हो रही थी। कई बार उसे इनकार सुनना पड़ा। काला रंग और अंग्रेजी में हाथ तंग होने की

वजह से कोई भी उसे अपने प्रोजेक्ट में लेने को तैयार नहीं होता था। लोगों ने उसे यहां तक कहा कि सभी

मॉडल वेश्यावृत्ति में होती हैं और जब तक वो क्लाइंट्स को खुश नहीं करेगी, उसे मौका नहीं मिलेगा।

 

सबके सामने मेकअप आर्टिस्ट ने उड़ाया था मजाक

ऐसा ही एक बुरा अनुभव शेयर करते हुए रेने ने बताया कि फोटोग्राफर्स पहले मेकअप ऑर्टिस्ट को उनका स्किन

टोन हल्का करने को कहते थे और फोटोज को एडिट भी ज्यादा करते थे। रेने बताती हैं कि एक बार तो मेकअप

आर्टिस्ट ने ये भी कहा कि सुंदर लड़की का मेकअप तो कोई भी कर सकता है, देखो मैंने काली लड़की को सुंदर

बनाया।

 

दोस्त ने कहा- रेहाना जैसी दिखती हो

रेने बताती हैं कि एक दिन उसकी दोस्त ने कहा कि वो रिहाना जैसी दिखती है और फिर बिना मेकअप उसका

फोटो ले लिया। शुरू में रेने इस बात पर खूब हंसी लेकिन धीरे-धीरे सब उसे यही कहने लगे। फिर फोटोग्राफर्स

ने भी क्लाइंट्स को यही कहा कि रेने इंडियन रिहाना हैं, उसका चेहरा और लुक्स पॉप स्टार रिहाना जैसे हैं। लोग

कन्वेंस होने लगे और रेने को मौका मिल गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।