टीआरपी डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki की Vitara Brezza और S-Cross पेट्रोल वर्जन
की लॉन्चिंग डेट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएस-6 Maruti Vitara Brezza और S-Cross पेट्रोल
इंजन की बिक्री जनवरी से लेकर मार्च 2020 तक शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएस-6 Vitara Brezza और S-Cross कंपनी की नई पेट्रोल इंजन 1.5L K15B के साथ
आएगी। इसका इंजन 103.5 बीएचपी की पावर देगा जो 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
जानकारों का मानना है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza और S-Cross को बीएस-6 इंजन में लाना
फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी को Vitara Brezza से फायदा हुआ है, जो आने वाले दिनों में
और भी बढ़ सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कारों से फायदा हो रहा है। कंपनी बीएस-6 की
तीन लाख कारों को बेच चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में एक लाख बीएस-6 कारों को बेची हैं। वहीं, कंपनी
का दावा है कि बीएस-6 पेट्रोल कार बीएस-4 के मुकाबले 25 फीसदी कम नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।