TRP: आज की सुर्खियां

रायपुर/नई दिल्ली।

महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र में शनिवार को शपथ ले चुकी देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार सरकार के

खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर रविवार सुबह 11.30 बजे उच्चतम न्यायालय में

न्यायमूर्ति एनवी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ रविवार को सुनवाई करेगी।

 

याचिका में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले

को रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’

कराने का भी अनुरोध किया है।

 

11 बजे पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस खास

रेडियो प्रोग्राम का यह 59वां संस्करण है, जिसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को होता है। दूसरे कार्यक्रम

में यह छठा मौका होगा जब पीएम मोदी राष्ट्र को इस तरह संबोधित करेंगे।

 

माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के साथ ही करतारपुर

कोरिडोर पर बात कर सकते हैं।

 

26 के बाद कभी भी नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर यह है कि राज्य सरकार नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा 26 नवंबर के बाद कभी भी

कर सकती है। हाई कोर्ट में चुनाव को लेकर याचिका की सुनवाई 26 नवंबर को होगी।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों और मतदान दलों के

गठन एवं रूट चार्ट तैयार करने और चुनाव में तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण के संबंध में पूरी तैयारी

करने को कहा है।

 

धान खरीदी

दूसरी खबर यह है कि धान खरीदी मामले में भूपेश सरकार ने बड़ा बदलाव किया है । पहले प्रधानमंत्री

के नाम किसानों की पाती को दिल्ली में पीएम निवास में ले जाने की बात कही गई थी । अब इन पत्रों को

राज्यपाल को सौंपे जाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी अंतिम तौर पर इस बदलाव की पुष्टि नहीं

की गई है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।