भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी ने दुलहन बनकर एक खूंखार हत्या आरोपी

को चकमा दिया और धर दबोचा। माधवी अग्हिहोत्री (28) ने ‘राधा’ बनकर बालकिशन चौबे से फोन पर

तीन दिन बात की और अपने जाल में फंसाया। बालकिशन को यह नहीं पता था कि गुरुवार को मंदिर में

जिस राधा से मिलने वह पहुंचा था वह एक पुलिसकर्मी है।

 

बता दें कि जिस बालकिशन को लोग सीधा गोली चलाने के लिए जानते हैं, उसे बेहद फिल्मी स्टाइल में

जब पुलिसवालों ने जमीन पर गिरा लिया तो माधवी ने सामने आकर कहा- ‘राधा आ गई’ पुलिस को चौबे

की तलाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या और डकैती के 15 मामलों में थी। हर बार छत्तरपुर की

पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच जाती थी लेकिन हर बार वह बच निकलता था।

 

गोल्ड मेडलिस्ट है माधवी :

यूनिवर्सिटी नैशनल चैंपियनशिप में माधवी को गोला-फेंक और दूसरी प्रतियोगिता में गोल्ड मिला था। माधवी ने

बताया, ‘मुझे पता चला कि वह हथियार चलाने से पहले कभी नहीं सोचता था। मुझे यह भी पता चला कि उसे

महिलाओं में दिलचस्पी थी।’

 

पुलिस ने चौबे को फेसबुक अकाउंट के जरिए ट्रैक करना शुरू किया। माधवी ने फेसबुक पर ही उसका नंबर

मांगा और राधा लोधी बनकर उससे बात की। माधवी ने उसे बताया कि वह छतरपुर से है और दिल्ली में मजदूरी

करती है। सिर्फ तीन दिन चैटिंग करने के बाद बालकिशन ने ‘राधा’ के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। चौबे ने

उससे शादी से पहले एक बार मिलने के लिए कहा और यूपी-एमपी की सीमा पर एक गांव के मंदिर में मिलना

तय हुआ।चौबे बाइक पर आया और गुलाबी सलवार-कुर्ता पहने एक महिला को देखकर उसकी तरफ बढ़ा।

पहले से ही इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे धर दबोचा। माधवी ने बताया, ‘जैसे ही मैंने उससे कहा

‘राधा आ गई’ उसके होश उड़ गए।’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।