हैदराबाद। हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर

रख दिया। जिसके बाद साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने इस मामले में एक एसआई सहित

3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा, ’27-28

नवंबर की दरम्यानी रात को एक महिला के लापता होने के मामले में शमशाबाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज

करने में देरी संबंधी ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में आज जांच की गई।’ पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया

कि जांच के नतीजों के आधार पर सब इंस्पेक्टर एम. रवि कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पी. वेणुगोपाल रेड्डी और हेड

कॉन्स्टेबल ए. सत्यनारायण गौड़ को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

 

परिवार ने लगाया था पुलिस पर लापरवाही का आरोप :

मृतक डॉक्टर के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया था कि साइबराबाद पुलिस उन्‍हें दौड़ाती रही। अगर उसने

तत्‍काल कार्रवाई की होती तो पीड़‍िता को जिंदा बचाया जा सकता था। मां ने बताया कि घटना के बाद मेरी छोटी

बेटी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची लेकिन उसे दूसरे थाने शमशाबाद भेज दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई की

बजाय कहा कि यह मामला उसके क्षेत्र में नहीं आता है। बाद में पीड़‍िता के परिवार के साथ कई सिपाही लगाए गए

और सुबह 4 बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। पीड़‍िता की बहन ने कहा,

‘एक पुलिस स्‍टेशन से दूसरे पुलिस स्‍टेशन जाने में हमारा काफी समय बर्बाद हो गया। अगर पुलिस ने समय बर्बाद

किए बिना कार्रवाई कर दी होती तो मेरी बहन आज जिंदा होती।’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।