रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती कर दी गयी है। रमन सिंह की जेड प्लस

सुरक्षा हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही पूर्व सीएम के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। पूर्व सांसद

अभिषेक सिंह, रमन सिंह की बहू ऐश्वर्या सिंह, बेटी अस्मिता गुप्ता और पत्नी वीणा सिंह की सुरक्षा में

कटौती की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों की सुरक्षा में बढ़ोतरी भी की गई है। चित्रकोट से कांग्रेस

विधायक रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

 

अमित जोगी की मांग खारिज :

पूर्व विधायक अमित जोगी को अभी कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं है। उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की

थी। उनकी मांग को खारिज कर दिया गया है।

 

बीजेपी ने लगाया बदले की राजनीति का आरोप :

बता दें कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेसी लगातार

इसको लेकर प्रर्दशन कर रहे हैं। मंगलवार को संसद में एसपीजी सुरक्षा संशोधन बिल भी पास हो

गया। वही अब छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा में कटौती

की गई है। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इस पर ऐतराज जताया है। बीजेपी

प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इसे बदले की राजनीति बताया है।

 

सुरक्षा को कम करना आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी: धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा है कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है उसके बदले में अब यहां रमन सिंह की सुरक्षा

में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि हमने बदलापुर की राजनीति का जो आरोप लगाया था सरकार पर अब उसकी

परिभाषा परिपूर्ण हो गया है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि नक्सली क्षेत्रों में

नेताओं को लगातार दौरा करना पड़ता है इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी। उनकी सुरक्षा को कम करना आने

वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा है कि हम मांग करेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहनी चाहिए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।