टीआरपी डेस्क। साल 2019 खत्म होने वाला है और ऋतिक रोशन इस साल के सबसे कमाऊ सुपरस्टार

साबित हुए हैं। इस साल ऋतिक रोशन की दो फिल्में रिलीज हुईं सुपर 30 (Super 30) और वॅार (war)।
सुपर 30 (Super 30) में जहां आनंद कुमार की भूमिका में उन्हें पसंद किया गया है साथ ही
वहीं वॅार (War ) में टाइगर श्राॅफ के साथ एक्शन ने उन्हें इस साल का सबसे ज्यादा कमाऊ सुपरस्टार बना दिया।
ऋतिक की फिल्मो ने इस साल किया 300 करोड़ पार
ऋतिक-टाइगर की वॅार (war ) ब्लॅाकबस्टर साबित हुई है। वॅार ने रिलीज के 8 वें हफ्ते में 8 लाख की कमाई की है।
इसकी के साथ वॅार की अब तक की कुल कमाई 318.01 करोड हो गई है।
400 करोड़ पार
इसी तरह बॉक्स ऑफिस में ऋतिक रोशन की फिल्म , वॉर (War) , इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है।
ऋतिक ने इस साल 1 और फिल्म बनाई है जिसका नाम है , सुपर 30 (Super 30)
सीधा 400 करोड़
सुपर 30 ने 10 दिनों में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया था । लिहाजा ऋतिक ने इस साल 400 करोड़ से अधिक की कमाई
अपनी फिल्म के लिए की है।
साल 2019 के ऋतिक रोशन हे अभी तक के सबसे कमाऊ सुपरस्टार। ऋतिक ने इस साल अपने मेहनत से बॉक्स ऑफिस में ,
सलमान-अक्षय को मात देकर अभी तक सबसे कमाऊ सुपरस्टार है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।