नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बाकी हैं।

दोनों टीमें सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (6 दिसंबर) को खेलेंगी।

 

यह मैच हैदराबाद (Hyderabad T20) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही टीमें इस सीरीज के दौरान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर कुछ प्रयोग कर

सकती हैं। भारत और वेस्टइंडीज  सीरीज के बाद वनडे मैच भी खेलेंगी। भारतीय टीम (Team India) ने इस साल

अगस्त में ही वेस्टइंडीज  के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

 

दूसरी ओर, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। हालांकि, इसकी एक वजह

यह भी थी कि भारत अपनी टीम में प्रयोग कर रहा है।

 

भारत (संभावित प्लेइंग XI):

विराट कोहली (कप्तान),

रोहित शर्मा,

लोकेश राहुल,

श्रेयस अय्यर,

ऋषभ पंत,

शिवम दुबे,

रवींद्र जडेजा,

वॉशिंगटन सुंदर,

दीपक चाहर,

मोहम्मद शमी,

युजवेंद्र चहल.

 

वेस्टइंडीज की टीम:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान),

फैबियन एलेन,

शेल्डन कॉट्रेल,

शिमरॉन हेटमायर,

जेसन होल्डर,

कीमो पॉल,

ब्रैंडन किंग,

एविन लुईस,

खैरी पियरे,

निकोलस पूरन,

दिनेश रामदीन,

शेरफेन रदरफोर्ड,

लेंडल सिमंस,

केसरिक विलियम्स,

हेडन वॉल्स जूनियर.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।