हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया

ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की ताबड़तोड़

पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस

जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

40 गेंदों में खेली 62 रन की पारी

इस जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर सजाया गया, लेकिन केएल राहुल की पारी

को नहीं भूलना चाहिए। राहुल ने उस वक्त टीम के लिए अहम पारी खेली, जब रोहित

शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। केएल राहुल ने पहले संभलकर

खेलते हुए बाद में अपना गियर बदला और 40 गेंदों में 62 रन ठोक दिए। इस पारी में

उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

टी20 में पूरे किए 1000 रन

अपनी इस पारी की बदौलत केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन भी पूरे कर

लिए हैं। जैसे ही राहुल ने इस मैच में 26 रन पूरे किए, वैसे ही उनके टी20 इंटरनेशनल

में 1000 रन पूरे हो गए। राहुल से पहले 6 भारतीय खिलाड़ी टी20 में 1000 रन पूरे कर

चुके हैं। इनमें रोहित, विराट, धवन, युवराज, रैना और धोनी का नाम शामिल है।

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बने राहुल

इसके अलावा फास्टेस्ट 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल तीसरे

नंबर पर रहे। उनसे आगे कोहली और बाबर आजम हैं। कोहली ने 27 मैचों में 1000 रन

पूरे किए थे, जबकि केएल राहुल ने 1000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेलीं। वहीं बाबर

आजम इसमें पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 26 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।