टीआरपी डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने नई Foldable Electric Bicycle पेश की है।

Qicycle Electric नामक इस इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 30 हजार रुपए रखी गई है।

 

इस साइकल का डिजाइन बहुत ही साधारण है। इसके हैंडलबार के बीच में एक लाइट-सेंसिटिव

डिस्प्ले लगी है वहीं इसमें गियर, स्पीड, बैटरी पावर और लाइट्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

 

तीन राइडिंग मोड्स :

इस साइकल में तीन राइडिंग मोड्स (प्योर पेडल, बूस्ट और इलेक्ट्रिक) दिए गए हैं। साइकल

के हैंडलबार के बाईं ओर पावर स्विच, हॉर्न बटन और हाई-लो गियर स्विच लगा है।

 

बैटरी और रेंज :

इस इलेक्ट्रिक साइकल में 5.2Ah की लीथियम बैटरी लगी है जो 40 किलोमीटर तक का

रास्ता तय करने में मदद करती है। इलेक्ट्रिक मोड में इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति

घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं यह साढ़े 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।