टीआरपी डेस्क:- देश भर में इस वक़्त सिटिज़न अमेंडमेंट एक्ट (Citizenship Amendment Bill)

का मुद्दा छाया हुआ है। इसको लेकर कई प्रदेशों में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

तमाम लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कई इसके समर्थन में भी हैं। देश की राजधानी दिल्ली का मिज़ाज

भी इससे अलग नहीं है, जहां जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का विरोध सुर्खियों छाया हुआ है।

इसको लेकर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। Jamila Milia CAA Protest

 

देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे अक्षय कुमार का नाम भी इस मुद्दे से जुड़ गया, जब जाने-अनजाने

उन्होंने जामिया मिलिया स्टूडेंट्स से संबंधित एक ट्वीट को लाइक कर दिया। भूल का एहसास होते ही

अक्षय ने इस ट्वीट को अनलाइक किया और अपनी टिप्पणी भी रखी। अक्षय ने ट्वीट किया- जामिया मिलिया

स्टूडेंट्स के ट्वीट को लाइक करने के संबंध में, यह भूलवश हुआ था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और तभी यह दब

गया होगा और जब मुझे महसूस हुआ, मैंने फौरन अनलाइक कर दिया, क्योंकि मैं किसी भी सूरत से ऐसे कामों

को सपोर्ट नहीं करता।

 

 

 

 

अक्षय की सफाई के बहाने जामिया मिलिया स्टूडेंट्स मुद्दे पर अक्षय की राय सबको पता चल चुकी है।

बहरहाल, इस मामले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स दो खेमों में बंट गये हैं। कुछ विद्यार्थियों पर होने वाले

पुलिस एक्शन को ग़लत कह रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो उनके तरीक़े की निंदा कर रहे हैं।

 

तापसी पन्नू ने ट्वीट करके लिखा कि पता नहीं, यह शुरुआत है या अंत। जो भी है, यह तो पक्का है कि

नये नियम लिखे जा रहे हैं और जो इसमें फिट नहीं होते, उनका अंजाम देखा जा सकता है। इसके साथ

तापसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बारे में लिखा है कि यह दिल तोड़ने वाला है। यह नुक़सान

पलटा नहीं जा सकता और मैं सिर्फ़ लाइफ़ और प्रॉपर्टी की बात नहीं कर रही।

 

 

कोंकणा सेन शर्मा ने ट्वीट करके स्टूडेंट्स का समर्थन किया है और दिल्ली पुलिस के बर्ताव की निंदा की है।

कोंकणा ने लिखा- हम विद्यार्थियों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस शर्म करो।

 

 

काफ़ी वक़्त बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट करके इस मुद्दे पर रोष ज़ाहिर किया है। उन्होंने

आरोप लगाया कि जो आवाज़ें कुछ कर सकती हैं, उन्हें ही दबाया जा रहा है।

 

 

राइटर और फ़िल्म निर्माता चेतन भगत जामिया और सीएबी मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ताज़ा ट्वीट में

उन्होंने लोगों के बीच बढ़ती वैचारिक दूरी पर चिंता ज़ाहिर की है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।