रायपुर। महर्षि वाल्मीकि वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजीव अग्रवाल का चुनावी पोस्टर फाड़ते हुए एक

युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है। इतना ही नहीं इस युवक की कार से शराब की 9 बोतलें भी बरामद

की गई हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर खम्हारडीह थाने के हवाले कर दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम आकाश तिवारी है। जो आबकारी विभाग में बाबू के पद पर

कार्यरत है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आकाश तिवारी पर आरोप है कि देर रात इस अधिकारी

ने महर्षि वाल्मीकि वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार अग्रवाल के चुनावी पोस्टर्स भी फाड़ें हैं।

 

भाजापा के नेताओं ने दावा किया है कि उनके पास पोस्टर्स फाड़े जाने के सीसीटीवी फुटेज भी हैं। पुलिस

ने शराब की बोतलों के साथ कार में चुनावी पोस्टर्स भी बरामद किया है।

 

राजधानी के वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी का कहना है कि काफी दिनों से देर रात में उनके

चुनावी पोस्टर्स गायब हो जाते थे या फिर फाड़ दिए जाते थे। इस ने इस मामले में एफआईआर तो दर्ज नहीं

किया है लेकिन मामले के शिकायत दर्ज कर ली गई है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। इस मामले की

पूरी जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। आपको बता दें कि 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव

होने हैं। राजधानी के सभी 70 वार्डों में प्रत्याशी चुनावी प्रचार कर रहे हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।