नई दिल्ली। पूर्वोत्तर से शुरू हुई नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग अब पूरे देश

में फैलने लगी है। गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले
लिया है। लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा फैल गई है। उपद्रव के दौरान दो पुलिस चौकी भी
जला दी गई, जबकि बाहर खड़े वाहनों को फूंक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के
डालीगंज और हजरतगंज इलाके में जमकर उत्पात मचाया।
इलाके में जमकर तोड़फोड़ और पथराव हुआ। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू
गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। लखनऊ में उपद्रवियों ने मीडिया के ओबी वैन
को भी आग के हवाले कर दिया। उधर, पश्चिमी यूपी के संभल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच
झड़प के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया।
इतिहासकार रामचंद्र गुहा और योगेंद्र यादव हिरासत में
बता दें कि देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।
आज वामपंथी पार्टियों ने देशव्यापी बंद बुलाया है। उसे अलग-अलग राज्य में विभिन्न विपक्षी पार्टियों का
भी समर्थन मिल रहा है।दिल्ली में डेढ़ दर्जन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। बिहार में में ट्रेनें रोकी जा
रही हैं। बंद के कारण यातायात के अन्य साधनों पर भी असर पड़ा है। उधर, अलग-अलग राज्यों की
सरकारें और प्रशासन परिस्थितियों के मुताबिक सामान्य चेतावनी देने से लेकर प्रभावित इलाकों में धारा
144 तक लगा चुकी है। निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर देशभर से हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत
में लिया गया है। इनमें इतिहासकार रामचंद्र गुहा से लेकर पॉलिटिकल लीटर योगेंद्र यादव तक शामिल हैं।
#WATCH Large number of protesters in Delhi's Red Fort area where Section 144 has been imposed. #CitizenshipAct pic.twitter.com/tH5j4dJjTZ
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।