रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से 24 घंटे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल में तीखी

जुबानी जंग शुरू हो गई है। बता दें कि कल राजधानी के ​टिकरापारा में रोड शो के दौरान चुनावी सभा को

संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह(Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने

कांग्रेस सरकार(Congress Government) पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए  लबरा सरकार बताया

था। जिसके बाद भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भाजपा को उसी अंदाज में जवाब दिया है।

 

भूपेश बघेल ने कहा कि, एक साल पहले रमन सिंह (Raman Singh) को जनता समझा चुकी है, अपने

कार्यकाल में उन्होंने अपने और अपने परिवार के अलावा कुछ और सोचा ही नहीं, अब सत्ता नहीं रही,

तो उसकी बौखलाहट सामने आ रही है, भाषणों में व्यवहार में खीज निकल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भाजपा के उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें ये आरोप

लगाया गया कि प्रदेश में विकास रूक गया है।

 

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा विकास-विकास इसलिए चिल्ला रही है, क्योंकि उनका खुद का विकास रूक

गया है, भाजपा सरकार में कमीशनखोरी हुआ करती थी, लेकिन पिछले एक साल से सब कुछ बंद हो गया है,

भाजपा नेताओं की असली पीड़ा यही है।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीन जिलों में चुनावी सभा, रैली में शामिल होंगे। जगदलपुर, धमतरी

और राजनांदगांव में उनकी सभा होगी, वहीं राजनांदगांव में वो रोड शो भी करेंगे। उन्होंने कांग्रेस की जीत

सुनिश्चित बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल में काफी काम किए हैं, इससे प्रदेश का हर वर्ग

काफी खुश है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत पक्की होगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।