रायपुर। गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति

की छटा बिखरेगी। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाले मुख्य समारोह के लिए राज्य की झांकी को रक्षा

मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी हैं।

5 राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद हुआ चयन

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक शिल्प और आभूषणों की विषयवस्तु पर आधारित की झांकी को 5 राउंड की कठिन

चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य

की जनता को बधाई दी हैं । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश-विदेश के लाखों दर्शकों के सामने

अपनी अनूठी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। गत वर्ष राज्य की झांकी को राजपथ पर मुख्य समारोह में भाग

लेने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ था।

झांकी के साथ रहेंगे बस्तर के 25 आदिवासी नर्तक

राज्य की झांकी राजपथ पर देश और विदेश से आए लाखों दर्शकों को समृद्ध छत्तीसगढ़ी संस्कृति के विभिन्न रंगों से

परिचित कराएगी। झांकी के साथ बस्तर के 25 आदिवासी नर्तकों का एक दल भी होगा। यह दल राजपथ पर झांकी

के साथ माड़िया नृत्य प्रस्तुत करेगा। यहीं दल बाद में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष भी अपनी लोकनृत्य कला को

प्रदर्शित करेंगा। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की झांकी का चयन नहीं हो पाया है देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित

प्रदेशों के बीच कठिन चयन प्रक्रिया से गुजर कर छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ से तैयार किए गए थे 4 मॉडल

महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड जैसे कई राज्यों की झांकी का चयन नहीं हो पाया हैं। ऐसे

में राज्य की झांकी का राजपथ पर निकलना गौरव की बात होगी। एक्सपर्ट कमेटी ने प्रदेश के चार मॉडलों में से किया

चयन किया है। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने राज्य की ओर से हरेली पर्व, राजिम माघी पुन्नी मेला और कांगेर घाटी की

जैव विविधता विषयवस्तु को भी एक्सपर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिनमें से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शिल्प

कला और आभूषणों पर आधारित विषयवस्तु का चयन किया। उन्होंने बताया कि डिजाइन के तीन राउंड और मॉडल

और म्यूजिक के दो राउंड के पश्चात छत्तीसगढ़ की झांकी का अंतिम रूप से चयन हुआ है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।