फ्राड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए किया बदलाव

टीआरपी डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने

एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। फ्रॉड एटीएम

ट्रांजैक्शन रोकने के लिए बैंक 1 जनवरी 2020 से वन टाइम पासवर्ड आधारित

कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8

बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल

नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपए से ज्यादा के

कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। एसबीआई ने ट्वीट करके इस बात की

जानकारी दी है।

ऐसे करेगा काम

जब आप पैसा निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम जाएंगे तब कार्ड

स्वाइप के बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम

पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जो आपको एंटर करना होगा। यह प्रक्रिया

किसी और बैंक के एटीएम पर काम नहीं करेगी क्योंकि फिलहाल नेशनल

फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है। बैंक का कहना है कि

इससे फर्जी काड्र्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा।

लगातार बढ़ रहे हैं बैंकिंग फ्रॉड के मामले

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल लेनदेन के चलते साल 2018-19

में 71,543 करोड़ रुपए का बैंकिंग फ्रॉड हुआ है। इस अवधि में बैंक फ्रॉड के

6800 से अधिक मामले सामने आए। साल 2017-18 में बैंक फ्रॉड के 5916

मामले सामने आए थे। इनमें 41,167 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी

हुई थी। पिछले 11 वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड के कुल 53,334 मामले सामने आए

हैं, जबकि इनके जरिये 2.05 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।