लेह। एक ओर जहां नागरिकता संशोधन कानून के बाद देश के अलग-अलग

हिस्सों में हुई हिंसा को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया, वहीं 145 दिन

से इंटरनेट बैन झेल रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों से शुक्रवार

को इंटरनेट बैन हटा लिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर

राज्य से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख के करगिल और द्रास में

इंटरनेट से प्रतिबंध हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के

साथ ही जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस ले लिया गया था और लद्दाख

के साथ ही उसको केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। आर्टिकल 370 के

तहत इलाके को विशेष अधिकार मिले थे जिन्हें वापस ले लिया गया। ऐसी

स्थिति में किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए इंटरनेट बैन

कर दिया गया था जिसका विरोध अभी भी जारी है।

अभी कश्मीर में नहीं इंटरनेट

बता दें कि लद्दाख में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं पहले ही बहार कर दी गई

थीं और अब इंटरनेट भी चालू कर दिया गया है।  सरकारी सूत्रों के हवाले से

यह जानकारी मिली है कि करगिल में शांतिपूर्ण हालात बने रहने के चलते

इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में अभी इंटरनेट सेवा

नहीं है लेकिन वहां तैनात केंद्रीय बलों को वापस बुलाया जाने लगा है।

दूसरी बार में केंद्रीय पुलिस बल की 72 कंपनियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर

वहीं तैनात किया जाएगा, जहां से हटाकर उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा गया था।

हर कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं। यानी, 7 हजार से ज्यादा अर्धसैनिक

बल जम्मू-कश्मीर से निकल जाएंगे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी

वहां से 20 कंपनियों को वापस बुलाया गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।