टीआरपी डेस्क। नववर्ष 2020 में विवाह के मुहूर्त 2019 के मुकाबले आधे से भी कम होंगे। 2019 में जहां

विवाह के लिए 111 दिन थे, वहीं इस बार संख्या घटकर सिर्फ 52 पर आकर टिक गई है। ज्योर्तिविद् के
अनुसार, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार विवाह मुहूर्त की संख्या में काफी कमी आई है। इससे पहले 2017
और 2018 में भी 2020 की तरह ही क्रमश: 54 और 59 मुहूर्त थे। पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस वर्ष सबसे
कम विवाह मुहूर्त होंगे।
इन तारीखों पर बजेगी शहनाई, निकलेगी बारात
जनवरी : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 29, 30, 31
फरवरी : 1, 3, 4, 9, 10, 11, 14, 15, 25, 26, 27, 28
मार्च : 10 और 11
अप्रैल : 16, 17, 25, 26
मई : 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19 व 23
जून : 11, 15, 17, 27, 29, 30
नवंबर : 27, 29, 30
दिसंबर : 1, 7, 9, 10, 11
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।