फोन और व्हाट्स पर मिली धमकी धमकी देने वाला खुद को बताया सीबीआई अफसर

रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 2 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी देने की खबर

आई है। धमकी देने वाले शख्स ने न सिर्फ फोन कर मंत्री कवासी लखमा को धमकी दी है, बल्कि उनके

पीएसओ को भी फोन और व्हाट्सएप कर मंत्री तक धमकी भरी चेतावनी पहुंचाने को कहा है। धमकी देने

वाला युवक खुद को सीबीआई अफसर बता रहा है।

 

उसका नाम अंकुश शर्मा या अजीत सिंह बताया जा रहा है। इस मामले में मंत्री कवासी लखमा के पीएसओ

ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से सूबे में हड़कंप मच गया है। सिविल

लाइन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों से धमकी और चेतावनी का ये सिलसिला चल रहा था। कभी मंत्री

कवासी लखमा तो कभी उनके पीएसओ को फोन कर लगातार युवक 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा

था। जानकारी के मुताबिक युवक खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहा है। कमाल की बात ये है कि

धमकी देने वाला युवक न सिर्फ धमकी दे रहा है, बल्कि अपना नाम और पद भी बता रहा है। पीएसओ

और मंत्री को युवक कभी खुद का नाम अंकुश शर्मा तो कभी अजीत सिंह बता रहा है।

 

दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में दर्ज कराई गई है कि मंत्री कवासी लखमा को फंसाने की धमकी देकर ये

फोन कॉल किए जा रहे हैं। धमकी देने वाले ने सबूत दिखाने के लिए कुछ दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर भेजे

हैं। फिलहाल हाईप्रोफाइल इस मामले में पुलिस बहुत ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है, लेकिन युवक के बारे में

जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक वो युवक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।

 

इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक का लोकेशन ढूंढ़ लिया है, जल्द ही वो

गिरफ्तार होगा।

शिकायत दर्ज करा दी गई है : लखमा

इस मामले में कवासी लखमा ने कहा कि इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

को भी जानकारी दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।