रायपुर। केंद्र ने दस लाख की आबादी वाले शहरों के क्वार्टर वन और क्वार्टर टू की रैंकिंग जारी की है।

इसमें देश भर के 10 लाख की आबादी वाले शहरों में रायपुर को स्वच्छता के मामले में 18वीं रैंक

मिली है, लेकिन फाइनल रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण होने के बाद जारी होगी। निगम के अधिकारी

ने बताया कि सेवन स्टार और स्वच्छता रैंकिंग की टीम आने वाली है, उसको लेकर तैयारी

चल रही है। अभी सिर्फ दो क्वार्टर का जारी हुआ है, जिसमें रायपुर नगर निगम को 18वीं रैंक आई है।

 

बता दें कि साल 2018 के सर्वेक्षण में रायपुर शहर 10 पायदान पिछड़कर 138वीं रैंक पर पहुंच गया था।

इसे लेकर रायपुर निगम को खूब किरकिरी झेलनी पड़ी थी। उसके बाद रायपुर नगर निगम द्वारा डोर-टु-डोर

कचरा कलेक्शन, मोबाइल एप डाउन लोडिंग, अंडरग्राउंड डस्टबिन, ओडीएफ में डबल प्लस सहित कई

सेगमेंट में निगम ने अच्छा काम किया।

जनवरी में आएगी सेवन स्टार जांचने टीम

जनवरी के प्रथम सप्ताह में सेवन स्टार रेटिंग के सर्वे के लिए टीम आएगी। इस दौरान टीम 100 प्रतिशत

डोर टु डोर कचरा कलेक्शन और सेग्रीगेशन के साथ बाजारों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई व्यवस्था

का भी मुआयना करेगी। सेवन स्टार रेटिंग की टीम भी पब्लिक टॉयलेट में साफ-सफाई आदि की जांच

करेगी। उसके जाने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी, उसके बाद फाइनल रैंकिंग जारी होगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।