गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में 10 जनवरी से खेलो इंडिया गेम्स शुरू हुए हैं। हालांकि, इन खेलों के शुरू होने से पहले ही एक हादसा हो गया।

हादसे में 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन घायल हो गईं। हादसा उनके घर के पास डिब्रूगढ़ के छाबुआ स्थित भारतीय खेल प्राधिकारण के ट्रेनिंग सेंटर में हुआ।
छाबुआ गुवाहाटी से 450 किलोमीटर दूर है। शिवांगिनी अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही थीं, तभी किसी साथी खिलाड़ी का तीर उनके कंधे से होता हुआ गले में घुस गया।
शिवांगिनी को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया है।
स्थानीय डॉक्टर वी अग्रवाल ने बताया, ‘शिवांगिनी के गले में तीर घुस गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स रेफर कर किया गया है।’
गुवाहाटी में पहली बार खेलो इंडिया गेम्स हो रहे हैं। स्थानीय वेबसाइट ईस्टमोजो से बात करते हुए असम तीरंदाजी संघ के सचिव नवज्योति बासुमत्री ने
कहा, ‘शिवांगिनी छबुआ के Sports Authority of India (SAI) के केंद्र में अभ्यास करती हैं। वे खेल और युवा कल्याण निदेशालय की प्रशिक्षु नहीं हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।