रायपुर। सिलतरा के उद्योगपति प्रवीण साेमानी के अपहरण में पुलिस को बिहार के पेशेवर गिरोह पर शक है। पुलिस की अब तक की जांच में जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार अपहरणकर्ता गिरोह पिछले कुछ दिनों से लगातारर प्रवीण का पीछा कर रहा था। अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस टीम एमपी और बिहार रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि बिहारी गिरोह ने अपहरण को अंजाम दिया है।

पहले से की थी रैकी :
पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ताओं को मालूम था परसूलीडीह में प्रवीण किसी से मिलने आते हैं। इस रास्ते में कई सूनसान जगह है। शाम होने के बाद इस रास्ते से इक्का-दुक्का लोग ही गुजरते हैं। इस वजह से लुटेरों ने इसी रास्ते में अपहरण करने की प्लानिंग की। इस वजह से जिस दिन प्रवीण फैक्ट्री से निकलर परसूलीडीह वाले रास्ते पर आए लुटेरे दो कारों में उनके पीछे लग गए।
फैक्ट्री में लगे कैमरे के फुटेज में दो संदिग्ध कार प्रवीण की कार के पीछे दिखी। एक लंबी और दूसरी कार छोटी थी।
पुलिस का मानना है कि सूनसान में प्रवीण को कब्जे में लेने के बाद बड़ी कार में बिठाकर अपहरणकर्ता भाग निकले, जबकि छोटी कार में बैठे दो लोगों में एक ने प्रवीण की रेंज रोवर ड्राइव की। दोनों कार पसूलीडीह में वहां पहुंची जहां प्रवीण के कारोबारी पार्टनर का ऑफिस है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।