भोपाल। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां 550 पदों के लिए हैं। जो उम्मीदवार सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स की तलाश में हैं उन्हें BHEL Bhopal मौका दे रहा है।
10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वालों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू चुका है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है।
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन की कॉपी BHEL Bhopal के पते पर 10 फरवरी 2020 तक भेजनी होगी। आवेदन आधिकारिक https://bpl.bhel.com पर जाकर किया जा सकता है।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि पदों के लिए आवेदन करने के लिए NCVT MIS पोर्टल और आधार नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है।
वैकेंसी डिटेल्स:
इलेक्ट्रिशियन – 140
फिटर – 140
मशीनिस्ट – 57
वेल्डर – 45
टर्नर – 35
कम्प्यूटर – 70
ड्राफ्ट्समैन – 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 6
मैकेनिक मोटर व्हीकल – 6
मशीनिस्ट ग्रिन्डर – 10
मैसन – 8
पेंटर – 5
कार्पेन्टर – 8
प्लंबर – 10
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।
ऐसे करें आवेदन
– आधिकारिक वेबसाइट bhelbpl.co.in पर जाएं।
आवेदन की अंतिम तिथि
31 जनवरी, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।