मुंबई :‘ शुभ मंगल ज्यादा सावधान‘का पोस्टर आज लॉन्च किया गया। इस फिल्म में पहली बार एक्टर आयुष्मान खुराना ‘गे’की भूमिका में नजर आएंगे। बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का पोस्टर आज को लॉन्च किया गया। इस फिल्म में पहली बार एक्टर आयुष्मान खुराना ‘गे’ की भूमिका में नजर आएंगे।

पोस्टर में आयुष्मान ऑनस्क्रीन बॉयफ्रेंड जितेंद्र कुमार के साथ उनकी गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले आयुष्मान ने पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में शादी के दौरान आयुष्मान अपने बॉयफ्रेंड जितेंद्र कुमार की गोद में बैठे दिख रहे हैं। और फैमिली के अन्य सदस्त उन्हें वहां से उठाने की कोशिश में लगे हैं।
आयुष्मान ने इस पोस्टर का कैप्शन देते हुए लिखा है कि ‘ कार्तिक का प्यार होकर रहेगा अमन’।
https://twitter.com/ayushmannk/status/1219118034666840064
उल्लेखनीय है कि फिल्म में आयुष्मान कार्तिक और जितेंद्र कुमार अमन के किरदार में नजर आएंगे। तस्वीर में नीना गुप्ता और गजराज राव भी हैं, जो आयुष्मान को जितेंद्र की शादी के जश्न को बेकार करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि नीना और गजराज दोनों ही आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो’ में भी नजर आ चुके हैं।
https://twitter.com/ayushmannk/status/1219169904580079616
https://twitter.com/ayushmannk/status/1219130137440137216
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।