दंतेवाड़ा/मुंगेली। प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 27 जिले के 57 विकासखंडों में मंगलवार सुबह से ही मतदान जारी है। मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ग्रामीण इलाकों में वोटिंग के लिए लंबी कतार लगी नजर नजर आ रही है। वहीं लोगों को उत्साहित करने जिले के अफसर कलेक्टर-एसपी भी वोटिंग करते दिखे। साथ ही जनता से अपील की गई, कि वो आगे आकर मत का प्रयोग करें।


मुंगेली जिले के करही स्थित मतदान केंद्र में लाइन लगाकर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसपी सीडी टंडन ने मतदान किया। उन्होंने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने आम लोगों से अपील भी की।

दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के चितालंका मतदान केंद्र पहुंचकर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपनी पत्नी नंदनी वर्मा के साथ मतदाताओं के बीच लाइन लगाकर आम मतदाता की तरह वोट किया।

इसी तरह दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव भी अपनी पत्नी डॉक्टर यशा पल्लव भी मतदान चितालंका में मतदान किया।


जिला स्तर के उच्च अधिकारी आम मतदाताओं के तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लोकतंत्र की खूबसूरती का यही कारण है चितालंका के मतदाता भी एसपी, कलेक्टर को अपने साथ लाइन में लगा देखकर खुश नजर आए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।