नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के बाद बुधवार 29 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में ‘बीटिंग द रिट्रीट’सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। रायसीना रोड स्थित राष्ट्रपति भवन के सामने आयोजित चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ ही होता है। इस अवसर राष्ट्रपति चीफ गेस्ट होते हैं।
सेना की बैरक वापसी का प्रतीक
गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न की शुरुआत परेड से होती है. वहीं जश्न का समापन ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरमनी के बाद होता है। ये गणतंत्र दिवस के ठीक तीन बाद आयोजित की जाती है। कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च किया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।