नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी मच गई जब एक हमलावर ने वहां गोली चला दी है। इससे पहले एक जामिया के इलाके में एक नाबलिग ने फायरिंग की थी।

अब जामिया के बाद शाहीन बाग में गोली चलने से लोगों में दहशत है। शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में काफी ज्यादा महिलाएं शामिल हो रही हैं।

इधर दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह फायरिंग हवा में की गई थी, हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 30 जनवरी को गुरुवार को जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर भी एक नाबालिग युवक ने गोलियां चला दीं थी।

इस फायरिंग में जामिया मिलिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया था। यह हमलावर युवक पिस्तौल लहराता हुआ आया और ‘यह लो आजादी’ कहते हुए गोली चला दी थी। इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।