सेनवेस पार्क (दक्षिण अफ्रीका)। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से ?हरा दिया है। यशस्वी ने शतक लगाया वहीं दिव्यांश सक्सेना ने अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि टीम 43.1 ओवर में महज 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर के खाते में एक-एक विकेट आए।
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया गया था। पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहैल नजीर ने 62 जबकि हैदर अली ने 56 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।