रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब से थोड़ी ही देर में अस्तित्व में आ जाएगा। इस नए जिले की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर की थी। इसी के साथ 2008 बैच की आईएएस शिखा राजपूत तिवारी जिले की पहली कलेक्टर होंगी, वहीं 2015 बैच के IPS  सूरज सिंह जिले के पहले एसपी होंगे।

आइए डालते हैं नए जिले पर एक नजर

सम्मिलित तहसील-03

1. पेन्ड्रारोड
2. मरवाही
3. पेन्ड्रा

जिले का क्षेत्रफल- 1,67,637.10 हेक्टेयर

1. तहसील पेन्ड्रारोड – 62,531.253 हेक्टेयर
2. तहसील पेन्ड्रा – 34,920.835 हेक्टेयर
3. तहसील मरवाही – 70,185.00 हेक्टेयर

जिले में कुल गांवों की संख्या- 225

1. तहसील पेन्ड्रारोड में 87
2. तहसील पेन्ड्रा में 52
3. तहसील मरवाही में 86

जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या- 162

1. तहसील पेन्ड्रारोड में 59
2. तहसील पेन्ड्रा में 39
3. तहसील मरवाही में 64

जिले की कुल जनसंख्या- 4 लाख 14 हजार 327

1. तहसील पेन्ड्रारोड-1,01,255
2. तहसील पेन्ड्रा-1,18,445
3. तहसील मरवाही-1,94,627

जिले में पटवारी हल्को की संख्या- 86

1. तहसील पेन्ड्रारोड-31
2. तहसील पेन्ड्रा-21
3. तहसील मरवाही-34

नगरीय निकायों की संख्या-02 (जनसंख्या-32,285)

1. नगर पंचायत गौरेला (जनसंख्या-18,165)
2. नगर पंचायत पेन्ड्रा (जनसंख्या-14,120)

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।