रायपुर। सरगुजा राजपरिवार की अभिभावक और पंचायत तथा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की माँ देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यक्तिगत क्षति बताते हुए गहरा शोक जताया है। शोक में डूबे CM भूपेश बघेल सूचना मिलते ही मेदांता अस्पताल पहुंचे।
एकीकृत मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुकीं 88 वर्षीया देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का शाम सात बजे उपचार के दौरान देहांत हो गया। CM भूपेश बघेल ने कहा “सरगुजा की राजमाता और मेरे अग्रज टीएस सिंह देव जी की माता देवेंन्द्र कुमारी सिंह देव जी के निधन की दुखद ख़बर से स्तब्ध हूं। उनसे मुझे हमेशा मातृवत स्नेह मिला। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिजनों सहित हम सबको दु:ख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
12 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
विशेष विमान से राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का पार्थिव शरीर अंबिकापुर लाया जाएगा, जहां कोठी घर-पैलेस में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह को रखा जाएगा। बुधवार 12 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।