बिजनेस डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही एक झटके में बढ़ गया डेढ़ सौ रुपये रसोई गैस सिलेंडर, देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन ने इसके दाम में इफाजा किया है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में आज 12 फरवरी से करीब 150 रुपये महंगा हुआ। बिना सब्सिडी वाला जो सिलेंडर 788 रुपये में मिला करता था, अब वो सिलेंडर 936.50 रुपये में मिला करेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही एक झटके में महंगा हुआ रसोई गैस, आम आदमी को लगा झटका के लिए इमेज नतीजे

गौरतलब है, कि इंडियन ऑयल देश में प्रति दिन 30 लाख इंडेन गैस सिलेंडर की सप्लाई करता है। भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दो चीजों पर निर्भर करती है। इसमें पहला है एलपीजी का इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट और दूसरा है यूएस डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट। फ्यूल रिटेलर्स एलपीजी सिलेंडर को बाजार कीमत पर बेचते हैं, लेकिन सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल 12 सिलेंडर में सीधे सब्सिडी प्रदान करती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।