टीआरपी डेस्क। वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसा सिग्नल खोजा, जो हर 16वे दिन में अंतरिक्ष से आ रहा है। एक निश्चित अंतराल में बार-बार अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रहा है। वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल का नाम एफआरबी (FRB) रखा है। इस सिग्नल के संबंधित पहलू अभी तक रहस्यमय हैं।

वैज्ञानिकों ने ऐसा सिग्नल खोजा जो हर निश्चित अंतराल में अंतरिक्ष से आ रहा है, वैज्ञानिक भी है हैरान के लिए इमेज नतीजे

क्या है एफआरबी?

.ऐसा नहीं है कि ऐसी घटना पहली बार सुनने को मिली है। पहले भी अंतरिक्ष से रहस्यमयी रेडियो सिग्नल आने की घटनाएं सामने आई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस बार वैज्ञानिकों ने जो सिग्नल खोजा है वह निश्चित अवधि पर बार-बार आता है।

.इसका नाम रखा गया है एफआरबी, यानी ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट’।

.वैज्ञानिकों के अनुसार, सिग्नल पृथ्वी से करीब 500 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर से आ रहा है।

कैसे हुआ परीक्षण?

.कनाडा के सीएचआईएमई यानी (Canadian Hydrogen Intensity Mapping Experiment) के वैज्ञानिकों ने 409 दिनों तक इन रेडियो तरंगों के चक्र पर नजर रखी।

.रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने बताया कि ये तरंगें अंतरिक्ष से चार दिनों तक एक घंटे तक आती रहती हैं।

.इन तरंगों की अवधि काफी छोटी होती है। उसके बाद इनका आना बंद हो जाता है। यही प्रक्रिया 12 दिनों के बाद फिर शुरू होती है।

क्या है स्त्रोत?

.वैज्ञनिकों के लिए अभी भी ये तरंगें एक पहेली बनी हुई हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर स्त्रोत पता लग जाएगा तो इस बात का भी खुलासा होगा कि ये तरंगे क्यों आ रही हैं।

.खास बात ये है कि ये तरंगे अलग-अलग स्त्रोतों से आ रही हैं।

.रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया कि पहले फास्ट रेडियो बर्स्ट तारों एवं धातुओं वाले एक छोटी गैलेक्सी से आया था। वहीं, दूसरा एफआरबी एक अन्य आकाश गंगा जैसी घुमावदार गैलेक्सी से आया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net