बॉलीवुड डेस्क। जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का बॉलीवुड रीमेक बनने जा रहा है। जिसमे तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आयगे। फिल्म के डायरेक्टर आकाश भाटिया हैं। शूटिंग की शुरुआत इस साल अप्रैल में शुरु हो जाएगी। फिल्म 29 जनवरी 2021 में रिलीज हो सकती है। जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का बॉलीवुड रीमेक ‘लूप लपेटा’ के नाम से बन रही है। फिल्म का प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, इलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी मिलकर करेंगे।

फिल्म ‘रन लोला रन’ कहानी,ऐसी लड़की की है जो अपने प्रेमी के 10 हजार डचमार्क्स लेकर शहर में दौड़ती है ताकि वो कोई गलत कदम ना उठा ले। फिल्म में फ्रैंका पोटेंटे और मॉरित्ज ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को 2000 में बाफ्ता पुरस्कार में नॉमिनेशन भी मिला था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।