नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पहुंचे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में

रायपुर। नगरीय निकायों में जीत के बाद पहली बार प्रेस क्लब पहुंचे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों में चल रही योजनाओं को कांग्रेस सरकार आम जनता को लाभ दिलाने व गरीब आवासहीन लोगों को आवास और पेयजल की सुविधा के लिए नल लगाकर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

श्री डहरिया ने कहा कि शहरों में प्रापटी टैक्स में 50% कम किया है। राजधानी रायपुर की ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी। एयरपोर्ट रोड से होकर तेलीबांधा, शंकरनगर, घड़ी चौक, जयस्तम्भ चौक होते हुए टाटीबंध तक फ्लाईओवर बनाने का शासन द्वारा प्रस्तवित है। शहरों में अब ज़ब नए मकान बनाने वाले को रैन वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम जरूर लगाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों को साइकिल बांटने की योजना अभी भी शुरू है। शहरों के अधिकांश तालाबों को गन्दगी के शिकार है, जिसके लिए सीवरेज का पानी को तालाब में डालने से प्रदूषित है, जिसमें सरकार योजना लाकर एसटीपी मशीन लगाकर साफ सफाई किया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।