1 मार्च से दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 805 और मुंबई में 776 रुपए में मिलेगा
नई दिल्ली। होली के त्योहार से पहले सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कम कर थोड़ी राहत दी है। आज यानी एक मार्च से बगैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 53 रुपए सस्ता हो गया है।
अब दिल्ली में यह सिलेंडर 805 रुपए और मुंबई में 776 रुपए में मिलेगा। पिछले साल अगस्त के बाद यह पहला मौका है, जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। इससे पहले 6 महीने में इसकी कीमतों में 6 बार इजाफा हो चुका है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के मुताबिक, रविवार को लागू हुई नई कीमतों के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम 53 रुपए कम हो गया है।
सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में केंद्र सरकार हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। 12 से ज्यादा सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को पूरी कीमत चुकानी होती है। गैस सिलेंडर की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम के आधार पर तय की जाती हैं।
घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर करीब 154 रुपए की सब्सिडी देती है। 20 फरवरी से पहले तक14.2 किलो के सिलेंडर पर 153.86 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी। इसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर 291.48 रुपए करने की बात कही थी। वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपए से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दी गई है।
1 मार्च से महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम
शहर पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 858 रु. 805 रु.
मुंबई 829 रु. 776 रु.
कोलकाता 896 रु. 839 रु.
चेन्नई 881 रु. 826 रु.
(स्रोत: आईओसीएल वेबसाइट)
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।