नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अनुच्छेद 370 पर बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आर्टिकल 370 पर बड़ी बेंच सुनवाई नहीं करेगी। याचिकाकर्ता की मांग थी कि इसे 7 जजों की बेंच को भेजा जाए। इस मामले की सुनवाई पांच जजों की पीठ ही करेगी। आर्टिकल 370 की कानूनी वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

गौरतलब है कि बीते साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके बाद विपक्ष के साथ कई संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। बीते माह यानी 23 जनवरी को जस्टिस एनवी रमन्ना ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

याचिका का विरोध करते हुए केंद्र ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।

एनजीओ पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल), जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और हस्तक्षेपकर्ता ने मामले को बड़ी पीठ के पास भेजने के लिए कहा है। उन्होंने यह मांग सर्वोच्च अदालत के दो फैसले के आधार पर की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।