नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में जानकारी दी। गुरुग्राम के अस्पताल में 14 संदिग्धों के भर्ती होने की खबर है।

बता दें कि देश में कोरोना के अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 23 तो बुधवार को ही सामने आए। इस बीच दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों में बायॉमेट्रिक अटेंडेंस को अस्थायी रूप से बंद किया गया। वहीं, रिजर्वेशन व टिकट काउंटरों पर गिने चुने कर्मचारी ही मास्क पहन कर कार्य कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के एंट्री पॉइंट, टिकट व रिजर्वेशन काउंटरों के साथ वेटिंग रूम में सैनिटाइजर का इंतजाम नहीं है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।