रायपुर। विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक सत्य नारायण शर्मा ने कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत खरीदे गए ट्रेक्टर और कृषि उपकरण का मामला उठाया। शर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने गलत जवाब दिया है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने खरीदे गए सभी कृषि उपकरणों की जांच करने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की घोषणा की।

सत्यनारायण शर्मा ने सवाल करते हुए कहा कि 22 नवम्बर 2019 को 18 ट्रेक्टर, 31 दिसम्बर 2019 को 16 ट्रेक्टर ख़रीदे गए? इतना महंगे ट्रेक्टर क्यों खरीदे गए? मेरा आरोप है कि किसानों को दिए जाने वाला ट्रेक्टर कमीशन खोरी के लिए अधिक कीमत पर खरीदे गए।

अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है? इस मामले की जांच कराई जाए। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 51.4 पीटीओ एचपी का ही ट्रेक्टर क्यों खरीदा गया? क्या इसके लिए कोई समिति बनी थी?
इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 34 ट्रेक्टर खरीदे गए।

बीज निगम के रेट कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही ट्रेक्टर खरीदी की गई है, लेकिन ये सच है कि भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ है। मंत्री ने घोषणा की कि साल भर में जितनी भी खरीदी हुई है, उसकी जांच कराई जाएगी। कार्रवाई भी की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।