भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शुक्रवार को सरकार के 6 कैबिनेट मंत्रियों को हटा दिया। यह सभी मंत्री कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे। राज्यपाल ने यह फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह के बाद लिया।

जिन मंत्रियों को हटाया गया है उनमें सिंधिया की करीबी विधायक इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्यूमन सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह ही राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल को एक चिट्ठी सौंपी थी, जिसमें भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के बेंगलुरू में बंधक विधायकों को मुक्त कराना होगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 22 विधायक अब तक कमलनाथ को इस्तीफा भेज चुके हैं। इनमें 6 मंत्री भी शामिल थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net