नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना दुनिया भर में कहर मचा रहा है। मृतक के आंकड़े इतने हो गई है कि सुनकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे। अब तक वायरस की वजह से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े तो बेहद डरावने हैं। दुनिया भर में 24 घंटे में इस बीमारी से 321 लोगों की मौत हो गई है।

आपको बता दे कि, इस बीमारी की शुरुआत चीन से हुई थी, और अब वहां के हालात धीते-धीरे स्थिर होते दिख रहे हैं लेकिन अन्य देशोें में इस बीमारी ने तबाही मचा दिया है। भारत की बात करें तो यहां तीन राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।

देश में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद हालात बेहद खराब हो गये हैं। चीन जहां से इस खतरनाक वायरस की शुरुआत हुई थी। वहां इस के कारण 3170 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि चीन में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। चीन के अलावा इटली में मौत का आंकड़ा 1000 से पार हो चुकी है। इटली में 2651 नए केस भी सामने आए हैं। इटली के बाद ईरान, दक्षिण कोरिया और स्पेन में सबसे ज्याज बुरे हालात हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।