नई दिल्ली/रायपुर। महामारी बन चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत में अब तक 326 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में डर और भय का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग शहर छोड़कर गांव की ओर रूख करने लगे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है।

मोदी ने ट्वीट किया है कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।
मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
बता दें कि रविवार 22 मार्च को पूरे देश में कर्फ्यू रहेगा। यानी कि हर तरह की सेवाएं बंद रहेंगी और लोग अपने घरों में ही रहेंगे। 21 मार्च रात के 12 बजे से अगले 24 घंटे तक यह प्रभावी रहेगा। पीएम मोदी के इस अपील का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।