दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र की है। मृतक जवान का नाम सुब्रतो सरकार (28 वर्ष) है, जो कि बंगाल का रहने वाला है। सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर जवान तैनात था। जवान शादीशुदा था और एक उसकी एक बच्ची भी है।
बताया जा रहा है कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का था। जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त जवान टावर मोर्चे पर था और घर वालों से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।