नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए पूरा देश लगा हुआ है। हर कोई देश को इस महामारी से बचानें के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शिरडी साईं संस्थान राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान देगी। ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ये सहयोग राशि दी है। दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 135 से अधिक हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। देश में 25 मार्च से 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू हो चुका है और कई राज्य सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन का एलान कर दिया था। महाराष्ट्र के भी कई शहरों में पीएम मोदी के एलान करने से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी जिसमें मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ जैसे शहरों के नाम शामिल हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।